
भाजपा सरकार में ऐतिहासिक स्थलों का हो रहा है कायाकल्प
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के खामपार ओबरी पांडेय, सोहगरा, भाटपार रानी उपनगर स्थित शिवालयों में रूद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना किया। सोहगरा स्थित बाबा हंस नाथ के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में देश के धार्मिक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का कायाकल्प हो रहा है जो काबिले तारीफ है। क्षेत्रीय मंत्री हरिचरण कुशवाहा ने कहा कि वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण अद्वितीय, अकल्पनीय एवं अद्भुत है जिसकी शब्दों में प्रशंसा नहीं किया जा सकता। विधानसभा प्रभारी अनूप चौबे ने कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के विकास से पर्यटन के अवसर बढ़ेंगे।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार में हमारी खोई हुई सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक प्रतिष्ठा वापस मिल रही हैं। यहां प्रमुख रूप से अश्वनी कुमार सिंह, रामध्यान सिंह पटेल, रवि प्रकाश कुशवाहा, सुरेश तिवारी, विशंभर पांडेय, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय, अजय पांडेय, विवेक सिंह कुशवाहा, राकेश पांडेय, पिंटू सिंह बघेल, नीरज जायसवाल, उत्सव सिंह कुशवाहा, रजनीश पाठक, सुधीर विश्वकर्मा, मंटू पटेल, सौरभ पटेल, सुरेश कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
165 total views