
93 जोड़ों का विवाह संपन्न
उन्नाव
विकास खण्ड पुरवा के परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में जहां मुख्य अतिथि के रूप में पुरवा विधायक अनिल सिंह पधारे वहीं पर जनपद उन्नाव के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनिल त्रिपाठी मौजूद होकर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करने के साथ साथ सरकार की तरफ से उपहार भेंट किए
इस विवाह समारोह में असोहा के 24 हिलौली के 21बिछिया के 20 पुरवा के 24 एवम नगर पंचायत मौरावां के 4 कुल 93 जोड़ो का विवाह संस्कार वैदिक रीति से संपन्न हुआ जिनमें से मुस्लिम समुदाय के एक जोड़े का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न हुआ
सरकारी उपहार एवम व्यवस्था के साथ साथ इस कार्यक्रम में सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान के अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने अपना एक निजी पांडाल लगाकर प्रत्येक विवाहित जोड़े को एक एक साड़ी एवम चार ज्ञान वर्धक पुस्तिकाओं का सेट हम नशा क्यों करते हैं? दाम्पत्य जीवन का अलौकिक आनन्द,विवाह दिवस कैसे मनाएं,व्यसनों के पिशाच से कैसे बचें को भेंट स्वरूप प्रदान की
जिसकी प्रशंसा जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवम विधायक पुरवा अनिल सिंह के द्वारा मंच के माध्यम से की गई
इस अवसर पर पुरवा ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी हिलौली ब्लाक प्रमुख दिलीप दीक्षित बिछिया ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता जिला मंत्री डॉ रजनीश कुमार पूर्व ब्लाक प्रमुख गोवर्धन पटेल विनोद कुमार अनित कुमार संस्था के महामंत्री राकेश कुमार शिवबरन अनिल पटेल पंकज बाबूराम एवम चारो विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी गण मौजूद रहे।
480 total views
help with coursework
coursework help
creative writing coursework