
उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) द्वारा 13 दिसंबर को नसीराबाद ई-श्रम कार्ड बनाए जाने हेतु कैंप का आयोजन
रायबरेली
कल 13 दिसंबर 2021 को उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) द्वारा कस्बा नसीराबाद में ई-श्रम कार्ड बनाए जाने हेतु कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें व्यापारियों का कार्ड बनवाना व इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देना है। उपरोक्त जानकारी उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) के अध्यक्ष जी0 सी0 सिंह चौहान ने दी और सभी से अपील भी किया कि कैंप पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा व्यापारी सरकार की इस योजना का लाभ लें। कैंप के आयोजन में व्यवस्थापक के रूप में प्रदेश मीडिया प्रभारी पी0 एन0 शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद खान वा राधेश्याम पांडे उर्फ अंशु पांडे,महेश गुप्ता मौजूद रहेंगे।
447 total views
6 thoughts on “उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) द्वारा 13 दिसंबर को नसीराबाद ई-श्रम कार्ड बनाए जाने हेतु कैंप का आयोजन”