
भीषण एक्सीडेंट में ट्रक चालक की मौके पर ड्राइवर की हुई मौत, गोवंश को बचाने के कारण हुआ हादसा
औरैया।
औरैया सदर के मंडी समिति गेट के सामने भीषण ट्रक हादसा एक्सीडेंट हुआ जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, पुलिस प्रशासन ने यथा शीघ्र मौके पर पहुंचा गाड़ी और ड्राइवर का जेसीबी मशीन के द्वारा रेस्क्यू किया। । । बताते चलें कि घटना ग्रस्त ट्रक ( डीसीएम) गाड़ी सिकंदरा रहने वाले रामू यादव का है जो उनका भतीजा जैकी यादव चलाता था आज वह सिकंदरा से इटावा आगरा की तरफ माल लोड के लिए जा रही था लेकिन जैसे ही मंडी समिति औरैया के सामने पहुंचा तो सामने आये गोवंश को बचाने के कारण ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खोया और गाड़ी को कंट्रोल करते समय गाड़ी अनियंत्रित हुई और इसके बाद बगल में जाकर के खाई में जा गिरी
जिससे ड्राइवर की उसमें दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस ख़बर को सुनकर औरैया कोतवाली पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी और मृत व्यक्ति का रेस्क्यू किया और मृत व्यक्ति को अस्पताल के लिए भेजा गया वही मौके पर पहुंचे मृत्यु ड्राइवर के चाचा ने बताया कि गाड़ी सिकंदरा से आगरा के लिए माल लोड होने के लिए जा रही थी और उन्होंने बताया कि ड्राइवर जैकी दो भाई थे जिसमें यह बड़े थे और इनकी अभी तक शादी नहीं हुई थी, पुलिस प्रशासन ने बताया की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
63 total views