सपा नेता को पोस्ट करना पड़ा भारी:मुक़दमा दर्ज
किरतपुर।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना भारी पड़ गया पुलिस ने उसके खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला इस्लाम निवासी शेख मौ0 आमिर समाजवादी पार्टी का युवा नेता है वह अक्सर सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के समर्थन में व प्रदेश सरकार के विरोध तंज भरी पोस्ट करता रहता है अभी हाल ही में नेता द्वारा एक पोस्ट डाली गई जिसमें ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर टीप्पणी की गई थी पोस्ट में नेता ने अपने भाव प्रकट करते हुए लिखा है कि भाजपा तीसरे नम्बर पर सपा दूसरे नम्बर पर व पुलिस पहले नम्बर पर रहेगी। दूसरी पोस्ट में उसने लिखा था कि जिला पंचायत चुनाव भाजपा नही लड़ रही है बल्कि जिले के डीएम व कप्तान लड़ रहे है।
यह दोनों पोस्ट काफी वायरल हुई परिणाम स्वरूप पुलिस हरकत में आई और तुरन्त एक्शन लेते हुए सपा नेता को हिरासत में ले लिया भनेड़ा चौकी इंचार्ज धीरज सिंह ने बताया कि आरोपी शेख मौ0 आमिर निवासी ग्राम नंगला इस्लाम के खिलाफ पुलिस ने अपनी ओर से सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर इस सम्बंध में सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शेख आमिर समाजवादी पार्टी का नेता व कर्मठ कार्यकर्ता है उनके द्वारा डाली गई पोस्ट में कुछ भी आपत्तिजनक व भड़काऊ नही है उन्होंने यह भी बताया कि पोस्ट में लिखी हुई बात सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव द्वारा बोली गई थी जिसको कॉपी करके फॉरवर्ड किया गया है राशिद हुसैन ने कहा कि वह सपा कार्यकर्ताओं का पुलिस उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही करेंगे और इस प्रकरण में वह पुलिस कप्तान से बात करेंगे।
171 total views
1 thought on “सपा नेता को पोस्ट करना पड़ा भारी:मुक़दमा दर्ज”