
02 एसएचओ के साथ 05 एसआई का तबादला
सिद्धार्थनगर
जिले मे तैनात 02 मुख्य निरीक्षकों सहित 05 उप निरीक्षकों का तबादला दूसरे स्थानों पर किया गया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिले सूचना के अनुसार एसएचओ गौरव सिंह को प्रभारी चुनाव सेल से प्रभारी मानरीटिंग सेल भेंजा गया है।एसएचओ राम कृपाल शुक्ला को पुलिस लाइन से चुनाव सेल भेंजा गया है।इसी तरस एस आई रामदरश यादव को जेल रोड चौकी से मोहाना लालपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।शशांक कुमार सिंह को खेसरहा के कुर्थिया चौकी से जेल रोड चौकी सिद्धार्थ नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।एसआई दीपक कुमार का पीआरओ पुलिस अधीक्षक से प्रा चौकी सकारपार चौकी किया गया स्थानांतरण रद्द कर खेसरहा मे कुर्थिया चौकी पर भेजा गया हैऊ।मनोज कुमार.सिंह को पुलिस लाइन से थाना ढेबरुआ एसएसआई से स्थानांतरण संसोधित कर चुनाव सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।एसआई रामदयाल सिंह को मोहाना लालपुर चौकी से बदलकर बांसी कोतवाली भेंजा गया है।सिपाही जितेंद्र यादव को शोहरतगढ़ से हटाकर सिविल लाइन भेंजा गया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिले सूचना के अनुसार जनहित मे तबादला किया गया है।
87 total views