
कुश्ती भारतीय संस्कृति का हिस्सा- परवेज अख्तर अंसारी
बरई बंधवा में आयोजित हुआ दो दिवसीय इनामी दंगल। विजेता शाकिर पहलवान मेरठ व उपविजेता रहे शिवलोचन पहलवान बांदा
कौशाम्बी
सदर तहसील के बरई बंधवा गांव में बुधवार को ऐतिहासिक दो दिवसीय इनामी दंगल पूर्व ग्राम प्रधान खलीक अहमद उर्फ निक्के की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। दंगल में कई जिले से आए पहलवानों ने प्रतिभाग किया। विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को नगद धनराशि व पुरस्कार दिया गया। करारी के बरई बंधवा गांव का ऐतिहासिक दंगल के मुख्य अतिथि कुंडा विस के पूर्व प्रत्याशी सपा नेता परवेज अख्तर अंसारी ने फीता काटकर दो पहलवानों को कुश्ती के लिए हाथ मिलवाकर दंगल की शुरुआत किया। इनामी दंगल में प्रथम चैंपियन का खिताब शाकिर पहलवान मेरठ ने अपने नाम किया। जबकि उपविजेता शिवलोचन पहलवान बांदा रहे। द्वितीय चैंपियन आकाश पहलवान बमरौली एयरफोर्स प्रयागराज व उपविजेता अजय सिंह पहलवान फरीदाबाद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि सपा नेता परवेज अख्तर अंसारी ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। कुश्ती प्रतियोगिता का चलन हजारों साल पूर्व से है। कुश्ती प्रतियोगिता एक खेल की तरह है। खेल भावना से ही कुश्ती लड़नी चाहिए। इसके बाद विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को नगद धनराशि एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजक पूर्व ग्राम प्रधान खलीक अहमद उर्फ निक्के, सपा जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव, सपा नेता गुलाम हुसैन, हाजी सलाम, अताउल्ला खान, मुकीद एवं सुरक्षा की दृष्टि से मय फोर्स थानाध्यक्ष प्रिंस दीक्षित आदि काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
384 total views
4 thoughts on “कुश्ती भारतीय संस्कृति का हिस्सा- परवेज अख्तर अंसारी”