चौसड के ग्रामीणों ने विद्युत जेई पर लगाया गाली गलौच व जबरदस्ती तार काटने का आरोप
बिसंण्डा-बाँदा
इन दिनों भ्रष्टाचार चरम सीमा लांघ चुका है एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का सपना सजाये बैठे है तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारी/कर्मचारी उनकी छवि को धूमिल करने पर आमादा है आये दिन घूसखोरी व अवैध वसूली के मामले प्रकाश मे आते रहते है ऐसा ही मामला जनपद बाँदा के थाना क्षेत्र बिसंण्डा अन्तर्गत
ग्राम चौसड से सामने आया है जहाँ विद्दुत्त विभाग के जेई विजय बहादुर और उसके साथ सात आठ लोगों के द्वारा ग्रामीणों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है और महिलाओं बच्चियों के साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया गया और जबरदस्ती लोगों से पैसे की मांग किया गया है ग्रामीण राम शंकर, रामफल यादव, चुन्नू दीक्षित, कल्लू सिंह, पंडित प्रेम प्रकाश, ने बताया कि पैसा न देने पर घर मे घुसकर जबरदस्ती तार काटकर ले गया है और जेल भेजने की धमकी देता है जिसके चलते ग्रामीण भयभीत व परेशान हैं उक्त जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने दी।
522 total views
1 thought on “चौसड के ग्रामीणों ने विद्युत जेई पर लगाया गाली गलौच व जबरदस्ती तार काटने का आरोप”