
जिला जांजगीर चांपा बलौदा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैनपुर का विकास कार्य कुंभकरण का गहरी नींद में विकास कार्य का पहिया रुक चुका हो कहने का तात्पर्य है कि रैनपुर का पंचायत भवन मानो गाय-भैंसों का तबेला बन चुका है यहां ग्राम पंचायत भवन के लिए सरपंच के द्वारा सिर्फ कागजी कार्रवाई की जाती है मगर वास्तव में देखा जाए तो पंचायत भवन गायों भैंसों का तबेला में तब्दील हो चुका है पंचायत भवन के रखरखाव में कहीं ना कहीं सरपंच का जवाबदारी बनती है मगर पंचायत भवन का रखरखाव ठीक से नहीं होने से यहां गाय भैंसों कुत्तों का अड्डा बन चुका है ग्रामीणों का कहना है कि यदि आपातकालीन सरपंच के द्वारा बैठक की जाती है तो खुले आसमान के नीचे समस्याओं का निराकरण किया जाता है बरसात के दिनों में रैनपुर गली मोहल्ले में कीचड़ से भरा होता है
ऐसे में आम सभा पंचायत का बैठक होना दुश्वार हो जाता है यहाँ ग्राम पंचायत विकास कार्य से कोसो दूर है पंचायत समिति के द्वारा जनपद सीईओ को भवन के दुर्दशा के बारे में कई बार लिखित आवेदन दिया जा चुका है मगर जनप्रतिनिधियों के द्वारा विकास कार्य को चंद्र ग्रहण लगा दिया जाता है पंचायत भवन खंडार के रूप में तब्दील हो चुका है भवन के चारों ओर दीवारों में बड़े-बड़े गड्ढे टूटने फटने का लकीर दिखाई देती है भवन मांग को लेकर हमेशा ग्राम प्रधान को निराशा ही मिलती है क्योंकि ग्राम प्रधान की माने तो काजी कार्यवाही प्रशासन की नजरों में भवन निर्माण हो जाता है ग्राम पंचायत रैनपुर कई सरपंच बने मगर रैनपुर का विकास कार्य को हमेशा जंग लग जाता है मानो विकास का पहिया टूटा फूटा साइकिल की रिंग की तरह घूमती नजर आ जाती है ग्रामीणों का यह कहना है की चुनाव के बाद हर राजनीतिक पार्टियों का विशेष रूप से चुनाव जीतने के लिए पंचायत प्रस्ताव को रखा जाता है जिससे एक नया भवन का निर्माण किया जा सके मगर वास्तविक राजनीतिक नेता का वादा हमेशा से झूठे साबित हो जाते हैं हमेशा राजनीतिक गतिविधियों की वजह से भवन विकास का पहिया जंग लगे साइकिल के तरह रुक जाती है ऐसे में यह सवाल पूछना लाज़मी होता है कि क्या विकास कार्य निर्माण को लेकर उच्च स्तर राजनीति का शिकार तो नहीं ? रैनपुर ग्राम पंचायत आज तक विकास कार्य के लिए स्वीकृत राशि नहीं मिला है ग्रामीण विकास कार्य नही होने से लिए यह समस्या अब तक बनी हुई है कहना लाजमी होगा
कुंभकरण की नींद में सोनो वाला प्रशासन को कौन जगायेगा क्या यह गांव विकास कार्य से हमेशा अछूता रहा जाएगा या रैनपुर पंचायत भवन गाय-भैंसों का तबेला में ही रहेगा इस पर शासन को विचार विमर्श कर विकास कार्यों में सरपंच की विकास कार्यों को कुंभकरण की नजर लगने से पहले प्रशासन को जगाने की आवश्यकता है
168 total views