
बीजेपी नेता प्रशांत पटेल ने किया सीएससी केन्द्र का उद्घाटन
खोड़ारे गोंडा
विकास खंड बभनजोत के सेमरा चौराहे पर बृहस्पतिवार को csc सुमित इन्टरनेट प्वाइंट के नाम से जन सेवा केन्द्र का भाजपा विधायक के बेटे प्रशान्त पटेल ने फीता काटकर किया उदघाटन। केन्द्र के संचालक बी. डी.वर्मा ने बताया कि केंद्र पर ऑनलाइन से संबंधित जैसे आय,जाति,निवास, आधार पेमेंट सहित सभी तरह की सरकारी और गैर सरकारी सुविधाएं मिलेंगी इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इन्द्र बहादुर वर्मा, सेमरा बुजुर्ग के प्रधान चन्द्र प्रकाश वर्मा,उस्मान भाई,आदि लोग मौजूद रहे।
87 total views