
पुलिस चौकी के निकट घर को चोरों ने खंगाला
भाटपार रानी (देवरिया) भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के भिंगारी बाजार पुलिस चौकी के निकट बंगरा रोड पर गिरीश चंद बरनवाल पुत्र बाल्मीकि बरनवाल के घर को 14/11/ 2021 दिन मंगलवार के रात में चोरों ने घर के पीछे से दरवाजा तोड़कर घर के अंदर अलमारी और बक्से मैं रखें कीमती सामान सोना चांदी के जेवरात एवं ₹10000 नगद लेकर चंपत हो गए। घटना के दिन गिरीश चंद बरनवाल अपनी पत्नी जिनका ऑपरेशन गोरखपुर के सिटी हॉस्पिटल में 11 दिसंबर को कराये थे तथा 14 दिसंबर को डिस्चार्ज कराने हेतु गोरखपुर गए थे 15 दिसंबर को लगभग 12:00 बजे वापस लौट कर भिंगारी बाजार स्टाफ ने निवास पर पहुंचे और मेन फाटक खोला तो अंदर देखकर स्तंभ हो गए घर में अलमारी खुला हुआ था और बक्सा का ताला तोड़कर बक्से और अलमारी में रखे सामान फर्श पर इधर-उधर बिखरे हुए थे उन्होंने तत्काल इसकी सूचना चौकी इंचार्ज भिंगारी बाजार को दी तथा चोरी की घटना का लिखित तहरीर चौकी इंचार्ज को दिया। पुलिस चौकी से सटे चोरी की घटना से भिंगारी बाजार में दहशत का माहौल है व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता ने चोरी की इस घटना की कड़ी निंदा की है और शासन प्रशासन से इस घटना की पर्दाफाश करने की मांग की है। उक्त संदर्भ में चौकी इंचार्ज ने बताया कि घटना की सूचना मिली है पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
111 total views