
पत्रकारों पर अभद्रता करने वाले मंत्री को बर्खास्त करे सरकार
प्रेस क्लब कौशांबी की अगुवाई में आयोजित हुआ प्रदर्शन
कौशाम्बी
लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्र सरकार में राज गृहमंत्री के द्वारा एक पत्रकार के साथ अभद्रता किए जाने के मामले में जिले के पत्रकारों में उबाल रहा। पत्रकारों ने गुरुवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मौजूद एडीएम को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मौजूदा केंद्रीय मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने की मांग किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार में मंत्री प्रजातांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं करते इसका सीधा उदाहरण है कि उनका केंद्रीय गृह राज्य मंत्री लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के एक सिपाही इस तरह से खुलेआम धमकी दे रहा है जो कि पूरी तरह से गलत मामले में अभी तक केंद्र सरकार ने राज्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जिससे पत्रकारों भारी दोष है इस मोके पर ने कहा कि जिले के सभी पत्रकार केंद्रीय सरकार से मांग करते हैं कि वह कालिंदी आज मंत्री को बर्खास्त करे।इस मौके पर विमलेश शुक्ला, वेद पांडेय, अभिसार भारीतय, योगेंद्र सिंह, रमेश सिंह, अरविंद तिवारी, नरेंद्र यादव,ज़ैगम अब्बास, इन्द्रजीत गौतम, अमित शुक्ला, दीपू श्रीवास्तव आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहें।
117 total views