
इसे कहते हैं आंख से काजल चुराना… जीप में बैग का तो चोर-उचक्के झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं। ऐसे ऐसे शातिर चोर हैं कि वे आंख से काजल चुरा लें यानी आपके सामने ही आपको शिकार बना लेते हैं। ऐसा ही एक वाकया हुआ प्रतापगढ़ में जहां शादी समारोह से लौट रहे शख्स को चकमा देकर गाड़ी में उसके बैग का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने नकदी व लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। घटना की तहरीर कुंडा पुलिस को दी गई है।
शादी के बाद लौटते वक्त शातिरों ने बनाया शिकार
बाघराय थाना क्षेत्र के लच्छीपुर झंडापुर गांव निवासी बृजेश श्रीवास्तव मंगलवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पड़ोसी जनपद रायबरेली के ऊंचाहार गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद गुरूवार की सुबह घर वापस जाने के लिए ऊंचाहार बस स्टाप के पास खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक बोलेरो जीप वहां पर पहुंची। उसमें दो लोग बैठे हुए थे। उन्होंने बृजेश से कहा कि वे कुंडा की तरफ जा रहे हैं। वह चाहें तो साथ चल सकते हैं। बृजेश बोलेरो में बैठ गए। आगे चलकर अरखा के पास एक और युवक बोलेरो में सवार हुआ, जो प्रयागराज जाने की बात कह रहा था। बृजेश ने अपना बैग बोलेरो के पीछे वाली सीट पर रखा था। दोपहर करीब 12 बजे बृजेश ने कुंडा मेन चौराहे के पास पहुंचने पर गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद बृजेश गाड़ी के पीछे जाकर अपना बैग उतारने लगा तो देखा कि बैग का ताला टूटा है। वह बैग का लाक देख रहे थे तभी ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार में प्रयागराज की तरफ बढ़ा दिया।
सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने की हो रही कोशिश
उधर, बृजेश ने देखा कि बैग से तकरीबन पांच लाख रूपये कीमत के आभूषण और दो लाख रूपये नकद गायब हैं। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार आ गए। तब तब बोलेरो काफी दूर जा चुकी थी। बृजेश सीधे कोतवाली पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को बताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने बृजेश से घटना के बारे में जानकारी ली, लेकिन वह गाड़ी नंबर तक नहीं बता पा रहा था। ऐसे में पुलिस मेन चौराहे के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से बोलेरो की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। कुंडा कोतवाल प्रदीप कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कर गाड़ी की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
202 total views