
नागरिक जन कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमांत क्षेत्र के छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के संदर्भ में
बलरामपुर
17/12/2021 समय लगभग 1100 बजे 25 सीमांत क्षेत्र के विद्यार्थियों के साथ 50 वी वाहिनी से अधिकारी 01 अधिनस्थ अधिकारी 01 अन्य 03 कर्मचारियों के साथ शैक्षिक भ्रमण दल को प्राइवेट बस से रवाना किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति श्रुति, IAS, जिला अधिकारी बलरामपुर थी। जिलाधिकारी बलरामपुर महोदया के साथ 50वीवाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट टी एच बसंता सिंह उप कमांडेंट, डा. राजेंद्र सिंह (कमांडेंट वेटी) 9वी वाहिनी, आर के तेजकुमार सिंह, उप कमांडेंट 9वी वाहिनी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मुख्य अथिति महोदया को 50वी वाहिनी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
15 total views