
2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने क्षेत्रों में अपनी-अपनी सरगर्मियां की तेज़
माधौगढ़ जालौन
प्रदेश में जैसे ही विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में संपर्क बनाना शुरू कर दिया है जिससे सभी क्षेत्रों में चुनावी माहौल बनता चला जा रहा है जगह जगह तमाम पार्टियों के होर्डिंग्स एवं दीवारों पर इश्तेहार लिखी दिखाई देने लगे एवं वहीं अपने-अपने क्षेत्रों में नेताओं ने लोगों को भी जाकर सघन जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है। । । इसी के तारतम्य माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र मैं राजनीति के मजे हुए खिलाड़ी सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार दुबे ने अपना क्षेत्रीय जनता से मिलने का अभियान जारी रखा है जिसमें उन्होंने कल जगम्मनपुर रामपुरा ऊमरी सरावन में गौशाला पहुंचे और वहीं कुठौंद जैसी बड़ी जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं लोगों से मिलकर अपनी प्रबल दावेदारी पेश करवाने के लिए आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की उन्होंने बबलू रामपुरा, बबलू भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रधान सरावन, शिवकुमार कुमार सिंह गौर ऊमरी और दादी कुठौंद आदि गणमान्य लोगों से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
210 total views