
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
फफूंद,औरैया
ब्लाक भाग्यनागर की ग्राम पंचायत टीकमपुर,अधासी में ठाकुर जी महाराज मंदिर पर भागवताचर्य कथावाचक अंकुर कृष्ण शुक्ला जी की अगुवाई में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया।मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई। कलश यात्रा भागवत पंडाल परिसर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गो से निकली गई। भागवत पंडाल में बने हवन कुंड में आहुति डाली गई। इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह शुरू हुआ।सरस कथावाचक ने भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रस पान कराया। मुख्य यजमान एंव परीक्षित के अनुसार हवन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक प्रतिदिन किया जाएगा और दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कथावाचक प्रवचन देंगे। श्रीमद् भागवत कथा के प्रवचन की बौछार करते हुए भागवताचार्य उपासक अंकुर कृष्ण शुक्ला जी महाराज ने कहा कि सभी भक्तजनों से अपील है कि भक्तगण सपरिवार कथा श्रवण करें।क्योंकि आज की पीढ़ी को कथा सुनना बहुत ही जरूरी है। हम बच्चों में धार्मिक संस्कार देना चाहते हैं कहा कि कोरोना महामारी जैसी बीमारियों से भगवान मुक्ति दें।भागवत कथा का 23 दिसम्बर को समापन होगा और चौबीस दिसम्बर को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के आयोजक व सहयोगियों ने भक्तो से भारी संख्या में आकर कथा सुनने की अपील की है।
408 total views
1 thought on “कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ”