
पी० एच० डी० की उपाधि प्राप्त कर अख़्तर हुसैन ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
उतरौला (बलरामपुर)
उतरौला क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नही है यह क्षेत्र अपने होनहारों के लिये प्रतिभाओ के लिये जाना जाता है
इसी क्रम में उतरौला तहसील के नगर पालिका क्षेत्र के पटेल नगर के निवासी मौलाना सैय्यद अख़्तर हुसैन रिज़वी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से पर्सियन में “ए क्रिटिकल रिविव ऑफ़ इब्राहीम गुलिस्तान लिट्रेट्री वर्क ” टॉपिक में थिसिस वर्क पूर्ण किया ।
यह शोध कार्य उन्होंने प्रोफेसर डॉ० गुलाम नबी अहेमद की देख रेख में पूर्ण किया । प्रोफेसर अब्दुल हमीर जामिया विश्वविद्यालय दिल्ली ने वाइबा किया ।
पी एच डी पूर्ण करने पर मौलाना सैय्यद अख़्तर हुसैन को जो कि इस समय लखनऊ में रहेते है परिवार और बुध्दजीवी समाज के लोगो ने बधाई दी ।
105 total views