
बसपा की ग्राम मवई मे कैडर कैम्प बैठक आयोजित की गयी
बाँदा
ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के कैडर कैंप की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि बांदा सदर विधानसभा प्रभारी धीरज राजपूत ,व याकूब खान , सत्येंद्र कुमार वर्मा जिला पंचायत सदस्य ओरन , आदि लोगों ने मव ई बुजुर्ग गाँव में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु० बहन मायावती जी के बताये गये दिशा-निर्देशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए लोगों को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी को 2022 में उत्तर प्रदेश की पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश व वोट करने के लिए लोगों को जागरूक किया इस मौके पर धीरज राजपूत प्रभारी विधानसभा बांदा सदर, अयूब खांन जिला उपाध्याक्ष, पी पी कुशवाहा जिला महासचिव , मंडल सेक्टर प्रभारी सत्येंद्र वर्मा , शिवबरन जिला पंचायत सदस्य ओरन , विजय विधानसभा अध्यक्ष , सेक्टर अध्यक्ष सुखलाल बौद्ध , पप्पू वर्मा अरविंद कुमार सेक्टर प्रभारी सचिव , संतोष तिवारी, पप्पू खांन, रामशरण वर्मा, पप्पू, बब्बू नटराज , महेश सहित गाँव के अन्य लोग मौजूद रहे ।
140 total views
I’ve been looking for photos and articles on this topic over the past few days due to a school assignment, baccaratcommunity and I’m really happy to find a post with the material I was looking for! I bookmark and will come often! Thanks 😀