
ढाबों पर बर्तन धो रहे हैं नाबालिग
ढाबों और होटलों पर नाबालिगों बच्चों से काम कराया जा रहा है।
शाहजहांपुर
जनपद के ढाबों और होटलों पर नाबालिगों से काम कराया जा रहा है। तिलहर मदनापुर निगोही कटरा आदि क्षेत्र में स्थित होटलों तथा ढाबों में बडे़ पैमाने पर नाबालिग काम करते दिखाई पड़ जाएंगे। बालश्रम रोकने के लिए बनाए गए कानून को धता बताकर ढाबा, होटल संचालक शासनादेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिला प्रशासन इस ओर ध्यान न देकर मौन साधे बैठा है।
सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी बच्चों को शिक्षित करने का जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दिया गया है लेकिन आज भी अधिकांश बच्चे शिक्षा ग्रहण न कर परिवार में भरण-पोषण के लिए होटल, ढाबों पर कार्य करते नजर आते हैं।
तमाम एजेंट नाबालिगों को अन्य जनपदों से लाकर होटलों में काम कराने के लिए भेजा करते हैं। इसके बदले उन्हें मोटी रकम मिल जाती है। होटल संचालकों द्वारा इन बच्चों से बेहद काम लिया जाता है, न करने पर इनकी पिटाई भी की जाती है। सरकार की मंशा है कि नाबालिग बच्चों से काम नहीं लिया जाए।
इस संबंध में शासनादेश भी है, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बाल श्रम कानून का पालन करने के लिए जिला प्रशासन समय-समय पर अभियान चलाकर नाबालिग बच्चों से कार्य कराने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करता है। सिर्फ खानापूर्ति के लिए।
171 total views
1 thought on “ढाबों पर बर्तन धो रहे हैं नाबालिग”