
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत, उमड़ा जनसैलाब
फफूंद(औरैया)
फफूंद क्षेत्र के गांव दसरौरा में सरस् कथा प्रवक्ता ओम प्रकाश जी शास्त्री की अगुवाई में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन रविवार से शुरू हो गया मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई कलश यात्रा भागवत पंडाल परिसर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गो से निकली।इसके बाद सरस् कथा प्रवक्ता द्वारा कथा सुनाई गई।
श्रीमद् भागवत कथा में प्रवचन की बौछार करते हुए सरस कथा प्रवक्ता ओम प्रकाश जी शास्त्री ने भक्तजनों से कहा कि वह सपरिवार कथा श्रवण करें,आज की पीढ़ी को कथा सुनना बहुत ही जरूरी है।हम बच्चों में धार्मिक संस्कार देना चाहते हैं कहा कि कोरोना महामारी जैसी बीमारियों से भगवान मुक्ति दे।
परीक्षित जयदेवी एवं जगदीश कुशवाह व कार्यक्रम के संयोजक रामसिया एवं रामअवतार कुशवाह ने बताया कि पच्चीस दिसम्बर को कथा विराम,छब्बीस दिसम्बर को हवन व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। उन्होंने भक्तों से भारी संख्या में आकर कथा सुनने की अपील की है।
फोटो-
फोटो-,कलश यात्रा में मौजूद श्रद्धालु-
400 total views
3 thoughts on “कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत, उमड़ा जनसैलाब”