
रोटरी क्लब भिवंडी की तरफ से मुफ्त दमा औषधि शिविर का आयोजन :
शनिवार को मार्गशीर्ष पूर्णिमा व दत्त जयंती के शुभअवसर पर रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी की तरफ से १ दिन का अस्थमा के मरीजों के लिए मुफ्त दमा औषधि शिविर का आयोजन चाचा नेहरू हिंदी विद्यालय के प्रांगण में किया गया। जिसमे करीब ३०० अस्थमा के मरीजों को खीर के द्वारा औषधि दी गयी। आपको बताते चलते हैं कि यह एक आर्युवेदिक दवा है जो पूर्णिमा के दिन एक कटोरी में जड़ी बूटियों से मिलाकर खीर को चांदनी के उजाले में चण्द्रमा के निचे करीब ४ से ५ घंटे तक के लिए रखा जाता है। उसके बाद वही खीर अस्थमा के मरीजों को खाने के लिए दिया जाता है। इस साल करीब ३०० अस्थमा के मरीजों ने शिविर में आकर इस औषधि का निःशुल्क लाभ लिया। रोटरी क्लब भिवंडी हर वर्ष मार्गशीर्ष पूर्णिमा व दत्त जयंती के शुभअवसर पर इस शिविर का आयोजन करता है। जिसमे भिवंडी शहर और उसके आस पास के गाँवों के लोग बड़ी मात्रा में शामिल होकर इस दवा का लाभ लेते हैं। लेकिन करोना व सोशल डिस्टन्स का नियम होने की वजह से इस वर्ष ३०० लोग ही शामिल हो पाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब प्रेजिडेंट सुरेश गरेला जी सेक्रेटरी इलियास मेमन जी, दास भाई पटेल, देवेंद्र शाह, बशीर मेमन, जयकुमार थिरानी और कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने में ऋषभ मेहता व शैलेश मेहता का विशेष योगदान था।