
ऐतिहासिक होगा स्कूल महोत्सव समारोह, यूपी सेल्फ फाइनेंस प्रिंसिपल मैनेजर एसोसिएशन ने बनाई रणनीति
उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित प्रबंधक प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न
बलरामपुर
अब निजी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में विज्ञान खेल सांस्कृतिक गतिविधि सहित अन्य क्षेत्रों में प्रतिभा विकसित करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने का निर्णय लिया है। यह कार्य उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित प्रबंधक प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित होगा इसके लिए एसोसिएशन ने मंडल स्तरीय स्कूलों के प्रबंधक प्रधानाचार्य से मिलने का सिलसिला शुरू कर दिया है। स्कूल महोत्सव जिले का नहीं बल्कि प्रदेश का पहला ऐतिहासिक महोत्सव होगा जहां पर बच्चों और अभिभावकों के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होगा। एसोसिएशन की कोर कमेटी जल्द ही इस ऐतिहासिक महोत्सव पर कार्य करना शुरू कर देगी। इसकी रणनीति उतरौला में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ रमाकांत वर्मा के आवास पर आयोजित बैठक में बना ली गई है।
उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित प्रबंधक प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक उतरौला कैंप कार्यालय पर संघ उपाध्यक्ष डॉ रमाकांत वर्मा के अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में पंचायत एवं पूर्व में कराए गए विधानसभा चुनाव के निर्वाचन संबंधी वाहनों के भुगतान ना होने एवं स्कूल महोत्सव कार्यक्रम आयोजन के संबंध में रणनीति बनाई गई है। बैठक के बाद निजी स्कूलों की समस्याओं के समाधान को लेकर संघ प्रतिनिधिमंडल ने उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा से मुलाकात किया है। एसोसिएशन संयोजक अविनाश पांडे ने बताया कि संघ ने निर्णय लिया है कि ऐसे ऐतिहासिक कार्य इस बार करके बच्चों और अभिभावकों को बड़ी उपलब्धि से नवाजा जाएगा। बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी ने कहा कि निजी स्कूल शासन प्रशासन के प्रत्येक कार्य में सदैव सहयोगी रहे हैं ।ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में कराए गए निर्वाचन में वाहनों के भुगतान अभी तक नहीं किए गए हैं जिससे निजी स्कूलों के प्रबंधन प्रिंसिपल ने मांग की है ,कि पुराने भुगतान अभिलंब किए जाएं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह कलहंस ने संगठन की मजबूती पर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने पर जोर दिया है। संरक्षक डॉ नितिन शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन स्कूलों के वाहनों के भुगतान एवं अन्य समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी से एक प्रतिनिधिमंडल जल्द मुलाकात करेगा साथ ही कोविड-19 के दौरान डेढ़ साल से अधिक समय स्कूल बंद होने से खड़े वाहनों का बीमा रोड टैक्स आदि माफ करने के लिए अपील करेगा ।बैठक में संयुक्त मंत्री असलम शेर खान एवं ऑडिटर अंसार अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि एसोसिएशन ने निर्णय लिया है। कि बच्चों में अभिभावकों के साथ जिले में स्कूल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इस महोत्सव के माध्यम से जिले के उत्कृष्ट प्रतिभाओं को बड़े मंच पर लाकर उनके प्रतिभा को प्रदर्शन का अवसर दिया जाएगा ।यह प्रतिभा चाहे खेल शिक्षा स्वास्थ्य समाज सेवा विज्ञान क्षेत्र आदि किसी से भी जुड़ा होगा महासचिव डॉक्टर पम्मी पांडे एवं सचिव रीता चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर प्रतिनिधिमंडल सीबीएससी यूपी बोर्ड आईसीएसई बोर्ड एवं बेसिक से जुड़े स्कूलों के प्रिंसिपल पर मैनेजर से मिलकर एसोसिएशन से जोड़ने का अभियान चलाएगा इससे अधिक से अधिक स्कूल एसोसिएशन से जुड़कर मजबूती देंगे बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है ।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं को लेकर उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा से मुलाकात किया है उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा इस दौरान एसोसिएशन संयोजक अविनाश पांडे उपाध्यक्ष वीर गौरव सिंह अफरोज खान कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी आदि ने एसोसिएशन के निर्णय की एक स्वर में सहमति दी है। बैठक में आए हुए सभी प्रबंधक प्रिंसिपल के प्रति डॉ रमाकांत वर्मा ने आभार जताते हुए सदैव एकजुट रहने की अपील की है।
453 total views
2 thoughts on “ऐतिहासिक होगा स्कूल महोत्सव समारोह, यूपी सेल्फ फाइनेंस प्रिंसिपल मैनेजर एसोसिएशन ने बनाई रणनीति”