
बीडीओ व प्रभारी एडीओ ने पुष्पवर्षा कर महिलाओं को प्रयागराज के लिए किया रवाना
उन्नाव
विकासखंड पुरवा के खण्ड विकास अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभारी ए डी ओ आई एस बी पुत्तन लाल पाल ने संयुक्त रूप से समूह की महिलाओं के ऊपर फूलों की वर्षा कर एवम हरी झंडी दिखाकर 6 बसों से रवाना किया
ज्ञात हो कि 21 दिसंबर 2021 को प्रयागराज स्थित परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण विषय को लेकर सिर्फ बात नहीं विषय पर प्रदेश की लाखों महिलाओं को संबोधित करेंगे
इस कार्यक्रम में विकास खंड पुरवा से छह बसों से लगभग 240 महिलाएं प्रयागराज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रस्थान की
उक्त बहुत जानकारी देते हुए प्रभारी ए डी ओ आईएसबी पुत्तन लाल पाल ने बताया कि सभी महिलाओं की सुरक्षा हेतु प्रत्येक बस में दो दो महिला पुलिस कांस्टेबल और ब्लॉक के दो दो कर्मचारियों को लगाया गया है सरकार की तरफ से रास्ते में सभी को नाश्ता भोजन पानी आदि की जहां समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन उन्नाव द्वारा की गई है
वहीं पर प्रयागराज में ठहरने खाने-पीने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन प्रयागराज द्वारा की गई है।
629 total views
3 thoughts on “बीडीओ व प्रभारी एडीओ ने पुष्पवर्षा कर महिलाओं को प्रयागराज के लिए किया रवाना”