
सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग में लाखों की कीमती लकड़ी सड़ रही है,जिम्मेदार मौन।
बलरामपुर
सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बरहवा तथा बनकटवा रेंज परिसर में लाखों रुपए की बेशकीमती जंगली लकड़ियां तथा सीजसुदा वाहन सड़ रहा है, परंतु वन विभाग इसे नीलाम कर राजस्व बढ़ाने में रुचि नहीं ले रही है जिसका आलम यह है कि रेंज परिसर में स्थान ही नहीं बचा है, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वन विभाग सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के पेड़ बेचने पर कानूनी रूप से शख्त होते दिखाई देती है परंतु न तो जंगली लकड़ियों के कटान पर ध्यान जाता है और न ही लाखों रुपए की सड़ रही सरकारी लकड़ियां और सीजीसुदा वाहन को नीलाम कर राजस्व की भरपाई के तरफ ही ध्यान जा रहा है, जिसके कारण किसान अपना पेड़ उचित दामों पर नहीं बेच सकते हैं और न ही सरकार को राजस्व की भरपाई ही हो रही है इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नीलाम करने की कार्यवाही शुरू है कागजी कार्रवाई पूर्ण होते ही लकड़ियों एवं वाहनों को नीलाम किया जाएगा।