
अस्पताल परिसर में नवजात बच्चे के पड़े होने का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
सवाल आखिर बाथरूम में मिला बच्चा पार्किंग के पास कैसे पहुंचा
कर्मचारियों की लापरवाही को बचाने का प्रयास कर रहा अस्पताल प्रशासन
औरैया
स्वास्थ सेवाओं को बदहाली से बचाए जाने के लिए प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही है। वही प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण का नारा भी जोर जोर से दे रहे हैं। मगर अधीनस्थ कर्मचारी सभी आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद औरैया के 100 सैया अस्पताल में देखने को मिला। जहां पर पार्किंग के पास एवं बाथरूम के पीछे एक नवजात शिशु का खून से लथपथ पड़ा हुआ शरीर पाया गया। वहीं अस्पताल प्रशासन इस मामले को पूरी तरह से दबाने में जुट गया और मीडिया को कोई और ही जानकारी उपलब्ध कराई।
जिला अस्पताल चिचौली में वाथरूम के पीछे एक नवजात का शव खून से लथपथ मिला।जिसका वीडियो वायरल हो गया और इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल में हड़कंप गया। इसकी जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी 100 शैय्या अस्पताल पहुँच गई और जांच के आदेश दिए।
बताते चलें कि 100 सैया अस्पताल में एक शिशु का शरीर लोगों द्वारा पार्किंग के पास पड़ा पाया गया। जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दो नर्सों द्वारा उसे उठाकर एक ट्रे में रखा तथा उपचार के लिए भर्ती कराया। मगर कुछ ही समय बाद बच्चे की मौत हो गई। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बच्चा एवं एक महिला बाथरूम में नर्स को मिली थी। जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया जिसमें बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि पहले तो महिला ने अपना नाम एवं पता बताने से इनकार किया मगर उनके द्वारा पूछताछ की गई तो महिला फफूंद क्षेत्र की बताई गई। जब उनसे वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और महिला एवं नवजात उन्हें बाथरूम में मिला था।
मामले की जानकारी पाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव भी अस्पताल पहुंची। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच के आदेश भी दिए हैं। सीएमओ ने बताया मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
अब सवाल यहां यह भी खड़ा होता है की महिला एवं नवजात यदि नर्स को बाथरूम में मिला तो जो यह वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो नर्स बच्चे का नाड़ा काटकर उसे ट्रे में रख रही हैं तो यह कहां का है। सबसे खास बात यह है कि इससे यह प्रतीत होता है कि अस्पताल प्रशासन अपने कर्मचारियों को बचाने के प्रयास में जुटा हुआ है।
96 total views