
बाराबंकी
आज दिन बुधवार को दिनांक 22-12-2021 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अब्दुल्लाह शेर खान ने गाँव बाबाका पुरवा,ईश्वरीयगंज,सनौली,पूरे झण्डी,कोटवा सड़क,मऊ,गोरपुर, सिकौली,गुनौली,कल्यानपुरवा,शुकलनपुरवा आदि गाँवों में जनसम्पर्क करके लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे मे अवगत कराया शेर ने कहा कि यदि 2022 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती हैं तो युवाओं को रोजगार, महिलाओं को एक वर्ष में 3 सिलेंडर मुफ्त और महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री यात्रा,किसानों का पूर्ण कर्ज माफ,बिजली का बिल हाफ कोरोना काल का बकाया साफ,तथा स्नातक और इंटरमीडिएट बच्चियों को स्मार्ट फोन तथा उनके विधालय के आवागमन के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो उपलब्ध करायी जायेगी । इन गांवों में जनसम्पर्क में उतर प्रदेशकांग्रेस कमेटी के सदस्य अब्दुल्लाह शेरखान,जिला सचिव मनीष रावत ,भानू वर्मा, विश्रामवर्मा,मिथिलेश गौतम,रितेश वर्मा, राम सरन यादव, बाबू राम वर्मा,राजेश रावत,अरूण कुमार, राज बखशवर्मा,ओम प्रकाश,राज बहादुर वर्मा,बरसाती लाल गौतम,नौमीलाल,सत्य प्रकाश वर्मा,शेरअली, इकबाल बहादुर सिंह, पुरुषोत्तम तिवारी,कललू सिंह,कमल किशोर शुक्ला,अमर सिंह यादव ,दुरगेश गौतम, गिरधारी लाल आदि लोगों मौजूद थे ।
84 total views