
पंजाब
लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है वहीं चार जख्मी बताए जा रहे हैं। धमाके की आवाज़ सुनकर लोग सकते में आ गए थे।वहां हर तरफ अफरा तफरी मच गई। धमाका किस चीज का था यह अभी साफ नहीं है। फिलहाल कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही है, इसलिए कोर्ट में ज्यादा भीड़ नहीं थी। 6 मंजिला इमारत की दूसरी फ्लोर के वॉशरूम के पास ये धमाका हुआ है। धमाके के बाद आसपास की इमारतों को भी खाली कराया जा रहा है। धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. देखें प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया।
पंजाब के लुधियाना के जिला कोर्ट परिसर में जोरदार धमाका हुआ है. इस घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं पाया है।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कुछ देर में लुधियाना के लिए रवाना होंगे, उन्होंने इसे साजिश करार दिया है. जांच के लिए NIA-NSG की टीमें भी मौके पर पहुंच रहे है।
फिलहाल कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही थी, इसलिए कोर्ट में ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
75 total views