
बसपा सुप्रिमो को बेहतर शासक के रूप में देख रहा प्रदेश-डॉ. नीतू कनौजिया
कौशाम्बी
बसपा सुप्रिमो बहन मायावती को एक अच्छे शासक के रूप में प्रदेश देख रहा है। उक्त बातें बसपा नेत्री व मंझनपुर की प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने गुरूवार को विधान सभा क्षेत्र के आधाा दर्जन गांवों दौराकर जनता से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि 2007 में बहन मायावती उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर जिस दिशा में प्रदेश को ले गईं उसे जनता याद कर उन्हें बेहतर शासक मान रही है। और इस बार 2022 के विस चुनाव में फिर उन्हें उत्तर प्रदेश का शासक बनाने को बेताब है।
बसपा नेत्री मंझनपुर विधान सभा के पूरब सरावां, लौगांवा, लौधना, कुम्हियावां, बक्शीपार आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनता को पार्टी की नीतियों के बारे में बेबाक जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस बार बसपा सुप्रिमो पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए बेताब है।
उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए जनता से अपील किया और कहा कि प्रदेश का अच्छा शासक बनकर उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था व सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाया के उद्देश्य को यदि कोई पूरा कर सकता है तो वह सिर्फ बसपा सुप्रिमो बहन मायावती। यह भी कहा कि सपा, भाजपा सिर्फ वायदे करते हैं लेकिन बसपा सुप्रिमो वादों पर नहीं बल्कि जमीन में काम पर भरोसा करती है। उन्होंने 2022 के विस चुनाव में बसपा सुप्रिमो को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए जनता से अपील किया। इस मौके पर उनके साथ सन्याशी, सुनील पटेल, बंशीलाल, धनेश सिंह, प्रदीप कोरी, सुधा देवी, कमलेश, सुहेल, अनिल, रामसजीवन संजीव, शिवम सहित तमाम गांव के लोग मौजूद रहे।
507 total views
3 thoughts on “बसपा सुप्रिमो को बेहतर शासक के रूप में देख रहा प्रदेश-डॉ. नीतू कनौजिया”