
पार्टी व्यापारियो के साथ है़ व्यापार अगर बर्बाद होगा तो देश बर्बाद होगा – जूही सिंह
पार्टी विश्वास को टूटने नही देगी पार्टी पवन छापड़िया के साथ है़
सन्त कबीर नगर ( खलीलाबाद ) – समाजवादी पार्टी व्यापारियो के साथ है व्यापार बर्बाद होगा तो देश बर्बाद होगा उक्त बाते भावी उम्मीदवार पवन छापड़िया द्वारा आयोजित महिला जन संवाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने कही । सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा करते हुए उन्होने कहा कि इतिहास आप बदल सकती है इतिहास आप बदलिये ।
उल्लेखनीय है कि राधे गोविन्द वाटिका मे आयोजित महिला जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा खलीलाबाद से व्यापार वर्ग से प्रबल उम्मीदवार पवन छापड़िया द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव अंशिका पाण्डेय ने किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जूही सिंह ने कहा कि पार्टी व्यापारियो के साथ है । पवन छापड़िया जी के विश्वास को पार्टी टूटने नही देगी । जब व्यापारी सुरक्षित रहेगे तब देश – प्रदेश का विकास होगा । इसी क्रम मे पवन छापड़िया ने कहा कि पूरा व्यापार मण्डल पार्टी के साथ है । हम विधानसभा खलीलाबाद का सीट भारी मतो से जीतेंगे । उन्होने सरदार अजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के तीसरी लहर मे कोविड संक्रमित परिवार का जो ध्यान जो सहयोग समाजसेवी पवन छापड़िया द्वारा किया गया उसे भुलाया नही जा सकता है हमारा विधायक ऐसा ही होना चाहिए ।
व्यापारियो पर लगने वाला चुंगी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सरकार ने किया था । पूरा व्यापार मण्डल छापड़िया जी के साथ है । वही संचालिका अंशिका पाण्डेय ने कहा कि बीजेपी सरकार मे महिला अपराध 66% बढ़ा है । महिलाओ का ध्यान समाजवादी पार्टी करती है़ जो अखिलेश यादव की सरकार मे हुआ है़ । मालती यादव ने कहा कि विकास के लिए बीजेपी सरकार को सबका साथ मिला लेकिन उसके एवज मे प्रदेश का विनाश हुआ है़ । इस दौरान विशिष्ट अतिथि रही ब्रह्म कुमारीज जिलाध्यक्ष शकुन्तला ब्रह्म कुमारी द्वारा पवन छापड़िया को मनोकामना पूर्ण हो उठे कदम सफलता को चूमे का आर्शीवाद देते हुए कहा कि समाजसेवा से ही समाज मे पनपी बुराइयां खत्म होती है़।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौहर अली खान , पूर्व विधायक दशरथ चौहान, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह , रमेश यादव , आटा ग्राम प्रधान अखलाक अहमद, अंकिता बाबी , अंकिता छापड़िया ,कोमल यादव, खुदैजा खातून आदि सहित दर्जनो सपा नेता पदाधिकारी एवं सैकड़ो जनता उपस्थित रही ।
159 total views
2 thoughts on “पार्टी व्यापारियो के साथ है़ व्यापार अगर बर्बाद होगा तो देश बर्बाद होगा – जूही सिंह”