
गांधी भवन में जनपद रत्न अलंकरण समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न
कुं.आकांक्षा शुक्ला को मिला जनपद रत्न
शाहजहांपुर गांधी भवन प्रेक्षागृह मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी बाजपेई का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया एवं जनपद रत्न अलंकरण समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रहे वित्त, संसदीय कार्य,चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग मंत्री नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद रत्न कुं.आकांक्षा शुक्ला ग्राम ढकिया तिवारी ब्लाक निगोही स्वर्ण पदक विजेता शहीदों की नगरी शाहजहांपुर का नाम रोशन करने वाली बिटिया को चांदी का मुकुट पहनाकर एवं शील्ड देकर जनपद रत्न के सम्मान से नवाजा।
आकांक्षा शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा जनपद स्वामी नारदा नंद शिक्षण संस्थान यज्ञशाला ढकिया तिवारी से शुरू की थी उसके बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा रामकुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज से प्राप्त की इसके बाद स्नातक की परीक्षा मुलाराम कृषक पीजी कॉलेज हमजापुर निगोही से प्राप्त की वर्ष उन्होंने अपने खेल यात्रा अपने बड़े भाई से प्रेरणा लेकर खेल में अभिरुचि उत्पाद की ग्रामीण स्थल एवं ब्लॉक स्तर जनपद स्तर में कबड्डी से शुरुआत की और तीनों इस यात्रा के मध्य काफी संघर्ष किया खेलों के बीच में आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने पर भी संघर्षरत रहीं ।
मंडल स्तर मे 2017 मंडल स्तरीय मैं डीएसओ द्वारा चयनित टीम में चयन किया गया और टीम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया नेशनल टीम में चुनाव ट्रायल में एथलेटिक्स चयनित की गई 24 नवंबर से 26 नवंबर 2017 में विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश में 200 मीटर रेस में नेशनल गेम उत्तर प्रदेश से मुक्त किया।
105 total views