समाजवादी पार्टी के प्रचार वाहन पर मुo योगी आदित्य नाथ का गुड़गान
विस्तार – समाजबादी पार्टी बिधूना विधानसभा से टिकट के प्रवल दावेदार डॉ• नवल किशोर शाक्य के प्रचार वाहन से भारतीय जनता पार्टी का चर्चित गाना आयेंगे तो योगी जी का प्रचार हो रहा हैं जो कि आम जनमानस में कौतूहल का विषय बना हुआ हैं.!
इस विषय पर जब दावेदार सपा प्रत्याशि से बात की गई तो डॉक्टर नवल किशोर ने अपने रथ पर भाजपा का प्रचार होने के लिये बताई भाजपा की साजिश, भाजपा नेताओं पर लगाया चालक को धमकाने व भाजपा का गाना खुद बजाकर मोबाइल में शूट करने का आरोप.!
177 total views