
-
गाँव को अपनी सीमा में शामिल कर भूला नगर निगम दहतोरा के ग्रामीण करेंगे नगर निगम का घेराव
-
सीमा विस्तार में शामिल गाँव से कर रहा सौतेला व्यवहार- सुनील राजपूत
आगरा।
नगर निगम सीमा विस्तार में शामिल हुए गाँव के साथ नगर निगम सौतेला व्यवहार कर रहा है। जिससे गाँव वालों में रोष का माहौल है।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के संयोजक डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि नगर निगम ने अपनी सीमा का विस्तार करते हुए गाँव को शामिल कर लिया।जिसके कारण ये गाँव पंचायत चुनाव में सम्मलित नही किए गये। ना ही अभी इन गाँव में कोई पार्षद है जिससे इन गाँव में सफ़ाई व्यवस्था पूरी तरह बंद है।गाँव में नाली नाले सभी बंद पड़े है गंदा पानी रास्तों में भरा है। जिसके कारण गाँव में बीमारी फैलने जा डर है।डॉ सुनील राजपूत ने बताया कि गाँव वालों की समस्या से नगर निगम के अधिकारीयों को कई बार अवगत कराया गया किंतु उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को गम्भीरता से नही लिया।जल्द ही नगर निगम ने गाँव में सफ़ाई की व्यवस्था नही की तो ग्रामीण नगर निगम का घेराव करेंगे।
विष्णु मुखिया ने कहा कि नगर निगम के सौतेले व्यवहार के कारण निगम में शामिल हुए दहतोरा ग्राम पंचायत के लोग नारकीय जीवन जी रहे है। गाँव के आस पास कि कॉलोनी में सफ़ाई निगम करा सकता है तो गाँव के साथ दोहरा व्यवहार क्यूँ किया जा रहा है। जल्द गाँव में सफ़ाई नही कराई गई तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
रोष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से पंकज फौजदार, प्रथ्वी राजपूत, दीपक राजपूत, मौसम राजपूत, राहुल त्यागी, अतुल चौधरी, शिवम भटनागर, विक्रांत कश्यप, तरुण, अखिल खान, हनी राजपूत, प्रशांत ठाकुर, अरुण राजपूत, अनिल उपाध्याय, रोहित चौधरी, सूरज सिंह, राजकुमार लोधी,गौरव सिंह, अमित बघेल, , सचिन राजपूत, आदि मुख्य रूप से कार्यकर्ता मौजूद रहे।
186 total views