
कृपाली कृपा उपचार क्लीनिक का हुआ उद्घाटन
उन्नाव
विकास खण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत सिंघनापुर के मजरा भिखारी खेड़ा में सेवानिवृत्त प्रवक्ता एवम वरिष्ठ साहित्यकार नसीर अहमद स्थानीय निवासी सी आर पी एफ जवान रजनीश अनिल कुमार एवम डा डी के पाल के कर कमलों द्वारा कृपाली कृपा उपचार क्लीनिक का उद्घाटन समारोह नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित हुआ
इस क्लीनिक में ग्राम प्रधान तारावती पाल की तरफ से ग्रामीणों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा इस क्लीनिक का संचालन उन्नाव के डा डी के पाल द्वारा नि:शुल्क प्रति रविवार को किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुवे संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने बताया कि क्लीनिक के उद्घाटन के साथ साथ ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर जांच का एक नि:शुल्क शिविर भी लगाया गया जिसमें कुल 312 लोगों ने अपनी नि: शुल्क जांच कराई जिसमे से ब्लड प्रेशर के 183 मरीज एवम शुगर के 97 मरीज पाए गए जिन्हें नि:शुल्क दवाएं भी दी गई
इस अवसर पर राकेश मंजेश जितेंद्र यशवंत राम रतन पाल दिलीप प्रधान प्रवीण पाल मनोज पाल प्रधान दिनेश पाल रामखेलावन पाल छोटेलाल विनोद लालबहादुर बीनू सरिता सीमा केशाना शिवराजा श्याम दुलारी कलावती सहित कई सैकड़ा लोग जहां इस कार्यक्रम के हिस्सा बने वहीं सभी उपस्थित लोगो ने इस परोपकारी कार्यक्रम की
खुले दिल से भूरि भूरि प्रशंसा की
176 total views