
झूठ के बलबूते चल रही भाजपा सरकार: सतीश चंद्र मिश्रा

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में ब्राह्मण समाज के लोगो ने जिस तरह से बहुजन समाज के लोगो से भाई चारा बनने का कार्य किये तारीफ के काविल है। पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने 700 से ज्यादा ब्राह्मणों का इनकाउंटर व 500 सौ से ज्यादा ब्राह्मण की हत्याएं हुई हैं जो बेहद शर्मनाक है। भाजपा सरकार चुनाव में किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं के साथ छल किया है।इन लोगों के साथ चुनाव मे किया गया वादा पूरा नही किया उसको भली भांति जनता जान चुकी है प्रदेश भर में दलितों पर उत्पीडन की घटना हर रोज पड़ने व देखने को मिल जाती हैं। प्रदेश के हाथरस में बेटी की लाश घर वालो को नही दी गयी और आधी रात में जला दी गयी।यह झूट बोलने वाली पार्टी है ।सपा सरकार को भी आप लोगों ने देखा है गुंडई चरम पर थी और यह दोनो पार्टियां एक है और जनता को छलने का काम कर रही है । खजनी विधानसभा के महदेवा बाजार मे स्थिति तरैना मैदान में सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीतियों पर आधारित सरकार बनने हेतु सुरक्षित विधानसभा सीटों की मण्डल स्तरीय जनसभा को मुख्य अतिथि ने संशोधित करते हुए कहा । विधानसभा प्रत्याशी विद्या सागर उर्फ छोटे भाई के नेतृत्व में किया गया। विद्या सागर उर्फ छोटे भाई ने जुटी भीड़ से जीत का आशीर्वाद मांगा ।कार्यक्रम मे उपस्थित युवा नेता कौशल मिश्रा, सुधीर सिंह, दारा सिंह, घनश्याम राही, सत्येंद्र कुमार गौतम, महानंद गौतम, ओमप्रकाश, प्रेमनारायण चौहान, राम चन्द्र गौतम, अनिल शर्मा,रामकरन निषाद,भैरोनाथ, सिकन्दर, विजय कुमार सहित हजारों की भीड़ उपस्थित रही
231 total views
2 thoughts on “झूठ के बलबूते चल रही भाजपा सरकार: सतीश चंद्र मिश्रा”