
सफाई कर्मचारी को देखने के लिए ग्रामीणों की तरस गई आंखें सफाई व्यवस्था चौपट
रामसनेहीघाट बाराबंकी: ब्लॉक बनीकोडर की ग्राम पंचायत सनौली के गांव ईश्वरी गंज की सफाई व्यवस्था ध्वस्त। सफाई कर्मचारी महीनों से नहीं आता सफाई करने के लिए। स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां। गांव के मेन रास्ते में भरा पानी बडी दुर्घटना होने की संभावना। सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए तैयार सफाई कर्मचारी। गांव की सफाई ना होने का असर पड़ सकता है चुनाव में। जिम्मेदार पंचायत के प्रधान का नहीं जाता इस और ध्यान। ईश्वरी गंज गांव में तैनात सफाई कर्मचारी के द्वारा गांव में बनी नालियों की सफाई ना किए जाने की वजह से आए दिन नालियों बजबज रही है गंदे पानी से। नालियां चोक हो जाने से नालियों का गंदा पानी रास्ते में इकट्ठा हो जाता है ।
गांव के लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारी को देखने के लिए तरस रही हैं आंखें । वेतन भुगतान के नाम पर पैरोल का अनूठा खेल ब्लॉकों पर खेला जाता है सफाई कर्मचारियों की तैनाती गांव में है लेकिन वह ब्लॉक व सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाते हुए दिखते हैं।ऐसे गांव की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही। सफाई कर्मचारी के ना आने से ग्रामीणों ने खुद की नालियों की सफाई । इस संबंध मे जब एडीओ पंचायत से बात की गई तो बताया कि मैं जांच करवा रहा हूं विधिक कार्रवाई करूंगा और वेतन का समय है वेतन भी रोक दूंगा।
447 total views
4 thoughts on “सफाई कर्मचारी को देखने के लिए ग्रामीणों की तरस गई आंखें सफाई व्यवस्था चौपट”