
बीजेपी सरकार में दंगाई पाते हैं संरक्षण-पूर्व राज्यमंत्री डॉ अरविंद राजभर
बृहस्पतिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा वीपी इंटर कॉलेज पटखौली मसकनवां गोंडा के प्रांगण में जनसभा का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ अरविंद राजभर रहे।
जनसभा के मुख्य अतिथि का सुभासपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन सुभासपा के प्रदेश महासचिव तुलसीराम राजभर ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर ने किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ अरविंद राजभर ने कहा कि अब परिवर्तन का समय आ गया है यह समय देश और प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है आप लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के हाथों को मजबूत बनाने के साथ गठबंधन के अगुआ सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें जिससे समाजवाद को बल मिले और हम सब लोगों की सेवा कर सकें उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में दंगाई संरक्षण पा रहे हैं इसलिए प्रदेश में कानून-व्यवस्था एक दम ध्वस्त हो गई है संबोधन के दौरान उन्होंने सरकार बनने के बाद मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा, तथा मुफ्त इलाज देने का वादा भी किया है
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव शक्ति सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद राजभर, मंडल अध्यक्ष बस्ती मनोज राजभर, मंडल अध्यक्ष देवीपाटन राजेश राजभर जिला अध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर पूर्व ब्लाक प्रमुख छपिया बाबूराम यादव, मनकापुर विधानसभा प्रभारी सपा विजय कुमार पासवान जिला पंचायत सदस्य अमर यादव जिला अध्यक्ष अ.स. शाहिद खान,प्रसपा जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर राजभर, नरसिंह राजभर, रामफेर राजभर,जोखन राजभर,राम बचन राजभर,राम निवास राजभर,अजय राजभर,विजय राजभर, पुजारी राजभर, जगदीश राजभर, राहुल निषाद, सुरेशचंद्र निषाद, प्रभु राजभर,सेरई राजभर, राजू राजभर,कन्हैया राजभर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
132 total views
Very good write-up. I absolutely appreciate this site. Keep it
up!
Among the 223 patients, a total of 61 n 136 reported having hot flashes, with 40 n 90 reporting mild grade 1, 15 n 34 reporting moderate grade 2, and 5 n 12 reporting severe grade 3 hot flashes clomid oral tablet 50 mg order online For double labeling, the above procedure was repeated sequentially using primary antibodies from different animal species and distinguishable fluorophore conjugated secondary antibodies