
ब्लाक प्रमुख शरद राणा पर लिखे गए मुकदमे को लेकर लगभग एक सैकड़ा प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को लिखा ज्ञापन
बिधूना औरैया
जनपद औरैया के तहसील मुख्यालय बिधूना के अन्तर्गत ब्लॉक अछल्दा के ब्लॉक प्रमुख शरद राणा पर लिखे गए मुकदमे को लेकर लगभग एक सैकड़ा प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यो व ब्लॉक कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन लिखा है।
बताते चलें कि अछल्दा ब्लॉक प्रमुख शरद राणा समेत दर्जन भर से अधिक लोगों पर लिखे मुकदमें पर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है,वहीं फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच के साथ साथ ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जे को तत्काल हटवाने की भी मांग उठाई गई है।
ब्लॉक प्रमुख ने कानूनगो पर पैसे की साँठ गांठ कर गलत तरीके से पानी की टंकी की जगह की पैमाइश करने का लगाया आरोप
लगाया तथा गलत तरीके की पैमाईश करने पर ब्लॉक प्रमुख व राजस्व कर्मचारियों में विवाद हुआ था।
ज्ञापनदाताओं ने दोषी कानूनगो पर कानूनी कार्यवाही न होने पर विकासखण्ड में कोई कार्य न करने व आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी है।
शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पर अन्य साथियों पर हुए दर्ज मामले को लेकर ज्ञापन दाताओ में भारी आक्रोश देखने को मिला।