
रूठे को मनाने में कामयाब हुए डॉ आशीष पाण्डेय” दीपू
अम्बेडकर नगर,। जिले की राजनीति में हलचल लगातार तेज हो गयी है, हर पार्टी में उठापठक का दौर जारी है। इसी उठापटक के दौर में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष और पेशे से चिकित्सक डॉ अशलम अंसारी ने ओवेसुद्दीन ओवैसी की ए आई एम आई एम पार्टी में शामिल हो गए थे।खबर वारयल होते ही समाजवादी पार्टी में खलबली मच गई। पार्टी के बेस वोट बैंक में सेंधमारी से कटेहरी विधानसभा के नेताओं के बेचैनी का माहौल छा गया। ब्लड बैंक के नाम से कटेहरी विधानसभा में मशहूर समाजवादी नेता डॉ आशीष पांडे जीतू को जानकारी होने पर डॉ आशीष पांडे दीपू ने रूठे हुए जिलाध्यक्ष असलम अंसारी को पुनः समाजवादी पार्टी में शामिल करवाया डॉ आशीष पांडे दीपू की कुशल रणनीति का नतीजा रहा कि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष असलम अंसारी और अनुसार से अंसार हुसैन कि समाजवादी पार्टी में वापसी तो हुई थी साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश बाबू प्रमोद पाल विजय गौड़ ने समाजवादी पार्टी के साथ ग्रहण कर लिया असलम अंसारी और अंसार हुसैन कि समाजवादी पार्टी मैं वापसी पर डॉ आशीष पांडे ‘दीपू’ के साथ विधानसभा उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, विधानसभा सचिव और जोन प्रभारी वजहुल वेग,जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा वीरेश पांडे, विधानसभा सचिव संतोष यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पवन यादव, विधानसभा अध्यक्ष वकार अहमद, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नगर विधानसभा सचिव और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामू कनोजिया,बिधानसभा उपाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा मुरारी पांडेय,विपिन कुमार,अमित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।