
नशामुक्त भारत अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग के द्वारा छात्राओं को किया गया जागरूक
अजीतमल औरैया
अजीतमल स्थानीय श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के कुशल निर्देशों के अनुसार नशा मुक्त भारत अभियान समाज कल्याण विभाग के द्वारा नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत छात्राओं को संबोधित किया गया । । । । बताते चलें कि जनपद से आए ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के जिला को ऑर्डिनेटर नरेंद्र पाल कार्यक्रम संचालक लालमणि वर्मा दीक्षा तिवारी एवं सुशील कुमार के द्वारा नशा से होने वाली हानियां एवं उनके बचाव के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने भी बालक और बालिकाओं को नशा मुक्त के संबंध में जानकारी दी इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट प्रभारी श्री शिव प्रकाश दुबे, सुधीर कुमार दुबे क्रीड़ा प्रभारी, होशियार सिंह राजपूत, दुर्गा देवी, नवीन कुमार दुबे, महेश चंद्र पाल, राहुल चौहान, लोकेंद्र कुमार, नकुल, अजय शंकर, विवेक राजपूत, राम जीवन पुष्कर, रमेश कुमार मुख्य लिपिक सहित कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया बालक बालिकाओं के द्वारा नशा मुक्त के संबंध में एक रैली का आयोजन किया गया जो नगर के मुख्य मार्ग पर निकाली गई अंत में कृष्ण मोहन उपाध्याय प्रधानाचार्य जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
90 total views
Looking at this article, I miss the time when I didn’t wear a mask. slotsite Hopefully this corona will end soon. My blog is a blog that mainly posts pictures of daily life before Corona and landscapes at that time. If you want to remember that time again, please visit us.