
डीएम ने दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण का लिया जायजा
कोविड के बढ़ते केसेज को देखते हुए टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए सोमवार को डीएम मार्कंडेय शाही ने सीएचसी करनैलगंज और सीएचसी हलधरमऊ का औचक निरीक्षण किया।
सीएचसी कर्नलगंज में डीएम ने पहुंचते ही उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। इसके बाद उन्होंने टीकाकरण कक्ष में पहुंचकर कोविड का टीका लगवाने आए हुए व्यक्तियों से बात की। वहां पर डीएम ने एमओआईसी को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन कम से कम साढ़े तीन से चार हजार लोगो का टीकाकरण कराएं।
टेली मेडिसिन कक्ष के निरीक्षण में डीएम ने निर्देश दिए कि टेली मेडिसिन के नंबरों का प्रचार प्रसार कराएं तथा टेली मेडिसिन कॉल पर दक्ष कार्मिकों की ड्यूटी लगाएं जिससे ज्यादा ज्यादा से लोग घर बैठे टेली मेडिसिन के माध्यम से लाभ उठा सकें। अस्पताल के बाहर पंजीकरण की लंबी लाइन देखकर डीएम ने एमओआईसी को निर्देशित किया कि वे पंजीकरण के लिए अतिरिक्त काउंटर खुलवा दें।
सीएचसी कर्नलगंज का निरीक्षण करने के बाद डीएम सीएचसी हलधरमऊ पहुंचे। वहां पर डीएम ने टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। वहां पर उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण में स्कूलों और ग्राम प्रधानों का सहयोग लें तथा 15-18 आयु वर्ग के लोगो का शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं।
इस दौरान एसडीएम करनैलगंज हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।
444 total views
coursework writer
coursework uk
coursework paper