
खराब मौसम के कारण नहीं पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष, समर्थकों में मायूसी सांसद मंत्री ने किया सभा को संबोधित
अछल्दा औरैया
भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा सम्मेलन कस्बा अछल्दा मैं आज आयोजित किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय स्वतंत्र देव सिंह का आना सुनिश्चित था जहां उनको सम्मेलन में आए हुए हजारों किसानों को संबोधित करना था लेकिन खराब मौसम एवं दूरदर्शिता कम होने के कारण उनका उड़न खटोला नहीं उड़ सका जिससे वह आयोजन में शामिल नहीं हो सके जिससे आयोजन में आई हजारों किसान कार्यकर्ता मायूस हुए। । । । बताते चलें कि आज भारतीय जनता पार्टी का किसान सम्मेलन जनपद के असंडा का सिलेबस आयोजित किया गया था जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को संबोधित करना था लेकिन खराब मौसम के साथ-साथ मौसम में दूरदर्शिता कम होने के कारण उनका उड़न खटोला लखनऊ से नहीं उड़ सका जिसके फलस्वरूप वह इस आयोजन में नहीं आ सके जिससे आयोजन स्थल पर एकत्रित हजारों समर्थकों और किसानों को मायूस होना पड़ा लेकिन सभा को मंच पर उपस्थित जनपद औरैया और इटावा के संयुक्त रूप से लोकप्रिय सांसद रामशंकर कठेरिया वह कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने लोगों को आश्वस्त किया तथा संबोधित किया तथा माननीय मुख्य अतिथि के न आ सकने पर लोगों से क्षमा याचना भी की। । । । वहीं सभा को संबोधित करते हुए सांसद रामशंकर कठेरिया ने पार्टी की तमाम गतिविधियों के बारे में बताया तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के बारे में लोगों को बताया जिससे आम जनमानस पूर्ण रुप से स्वतंत्र होकर निर्भीकता के साथ प्रदेश में जीवन यापन कर रहे हैं वहीं कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने क्षेत्र में हो रहे अनेक विकास कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी तथा क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा कब्जा की गई जमीन को उन से छुड़ाकर सरकार के अधीन लेकर वहां पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लिए आवंटित करने के बारे में भी बताया तथा दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश में चल रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो, उज्जवला योजना, निशुल्क खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, घर घर गैस सिलेंडर जैसी तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी। । । बताते चलें कि मंच पर उपस्थित डॉ सिद्धार्थ शंकर पूर्व विधायक पुत्र स्वर्गीय श्री गौरीशंकर ने इटावा और औरैया के सांसद रामशंकर कठेरिया तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं मंच पर उनके साथ किसान मोर्चा अध्यक्ष वर्तमान व पूर्व विधायक के अलावा जनपद के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, सर्वेश कठेरिया, विनोद दुबे, विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व विधायक मदन गौतम आदि लोग मौजूद रहे अंत में जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने सम्मेलन में आए तमाम किसानों एवं जन समुदाय का आभार व्यक्त किया।