
नवसृजित नगर पंचायत का भवन निर्माण का मामला गरमाया
नगर पंचायत वासी ने भवन निर्माण में अत्यंत घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग किए जाने का लगाया आरोप
।नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के भवन निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने का मामला पूरी तरह से गरमा गया है। नगर पंचायत निवासी राजेंद्र पांडे ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कुमारगंज को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की गुहार की है। बताते चलें कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज कार्यालय भवन निर्माण का टेंडर होने के बाद भवन का निर्माण ठेकेदार द्वारा शुरू तो करा दिया गया है, लेकिन भवन निर्माण में प्रयोग में लाई जाने वाली निर्माण सामग्री अत्यंत घटिया किस्म की प्रयोग की जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि भवन निर्माण में सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है उस सीमेंट को नगर पंचायत वासियों ने आज तक कभी भी नहीं देखा है। राजेंद्र पांडे के शिकायती प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। नगर पंचायत भवन निर्माण में जब घटिया सामग्री के प्रयोग कराए जाने के संबंध में नगर पंचायत के जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोरंग वा सीमेंट का सैंपल भरवा दिया गया है। सैंपल की जांच होने के बाद यदि निर्माण सामग्री घटिया किस्म की पाई जाती है तो कार्यदाई निर्माण संस्था के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।