
ब्राह्मणों को संस्कारवान बनाने चाणक्य परिषद ने किया आवाहन
अखिल भारतीय चाणक्य परिषद तारुन ब्लॉक की बैठक की अध्यक्षता राम सुरेंद्र मिश्र व संचालन प्रेम नारायण पांडे ने किया मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 28 वा स्थापना दिवस 15 जनवरी को नंदीग्राम भरतकुंड पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर भगवान परशुराम जयंती की छुट्टी का आह्वान। सवर्ण आयोग का गठन । आरक्षण आर्थिक आधार पर करने की मांग। उठाने के लिए आह्वान किया तथा सभी ब्राह्मणों को संस्कारवान बनकर समाज का मार्गदर्शन करना आवश्यक है। जिसमें लोगों ने आने वाली स्थापना दिवस समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व अच्छी संख्या लाने का आश्वासन दिया जिसमें राम कुमार द्विवेदी अवधेश मिश्रा उदय नारायण दुबे पहलाद चौबे उमा शंकर चौबे ने अपने-अपने विचार दिए इसमें कहा गया कि ब्राह्मण सशक्त व संगठित होकर अपने खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध खड़ा होगा।
राकेश कुमार द्विवेदी अवधेश मिश्रा रणजीत कुमार तिवारी सूर्यकांत दुबे उदय नारायण दुबे पहलाद चौबे उमा शंकर चौबे ओमप्रकाश तिवारी अयोध्या प्रसाद तिवारी राजेश दुबे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
96 total views