
गुरुकुल में असहायों व गरीबो को वितरण किया गया कम्बल
कौशाम्बी
सिराथू में स्थित गुरुकुल वैदिक संस्कृत महाविद्यालय के संरक्षक अजय श्रीवास्तव की मां सुशीला देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर महाविद्यालय में क्षेत्र के दर्जनों गरीब असहाय लोगो को कम्बल वितरण किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर ने नारी शक्ति के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में मौजूद सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए गुरुकुल शिक्षा के महत्व को बताया । महाविद्यालय के प्रबन्धक दिलीप श्रीवास्तव ने मौजूद लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा की असहाय व गरीबो की मदद करना पुण्य का कार्य है । कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सुशीला देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया ।व वैदिक यज्ञ किया गया । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर , सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल , प्रबन्धक दिलीप श्रीवास्तव , संरक्षक अजय श्रीवास्तव , पंकज जयसवाल , अजय पांडेय , छेदीगिरी गोस्वामी , तीव्रचन्द्र शर्मा , स्वामी चन्द्र देव , पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेन्द्र सोनकर , ओमप्रकाश कुशवाहा , आचार्य अशर्फीलाल शास्त्री , नेपाल शर्मा , अनुज मौर्य , कुलदीप जयसवाल , शिरोमणि शास्त्री सहित महाविद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे ।