
देवरिया जिला में साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित – आशुतोष निरंजन जिलाधिकारी
जिलाधिकारी देवरिया आशुतोष निरंजन ने जिले में साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किया जिसके अंतर्गत जिले में साप्ताहिक बंदी के दिन नगर पालिका क्षेत्र देवरिया गौरा बरहज हुआ बैतालपुर में स्थित दुकानों के साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किया है। नगर पालिका/ टाउन एरिया देवरिया के सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान( पान मसाला व नाई हेयर ड्रेसर सैलून की दुकान को छोड़कर) रविवार को सभी अनुष्ठान बंद रहेंगे खूब पान मसाला की दुकान का साप्ताहिक बंदी शुक्रवार को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार रामपुर कारखाना हेतु वाणिज्य कर अधिष्ठान की साप्ताहिक बंदी शनिवार को लार बाजार की साप्ताहिक बंदी सोमवार को सलेमपुर की साप्ताहिक बंदी बृहस्पतिवार को भाटपार रानी एवं रुद्रपुर की साप्ताहिक बंदी शनिवार को देवरिया गौरा बरहज लार भटनी रामपुर कारखाना सलेमपुर हेतु नाई हेयर ड्रेसर सलून की दुकानों की साप्ताहिक बंदी शनिवार तथा बैतालपुर की सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान की साप्ताहिक बंदी शनिवार को निर्धारित की गई है। भोजन मेडिकल स्टोर सर्जिकल उपकरण मिठाई की दुकान एवं दूध की दुकानों पर साप्ताहिक बंदी लागू नहीं होगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि साप्ताहिक बंदी के दिन जो कोई भी दुकानदार इसकी अवहेलना करेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी
468 total views
Hi, every tine i used tto chck blog plsts hee earlly in thee daylight, for thee
reason that i enjoy too gain knjowledge of moe and more.
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.