
सपा के पक्ष मे इतिहास रचेगा श्रीनाथ तिवारी (कम्बल वितरण हुआसम्पन्न )आज रुद्रपुर बिधानसभा के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण के पीछे सभागार में आयोजित निशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा व क्षेत्र की सम्मानित जनता का भरपूर समर्थन, आशीर्वाद सपा के भावी प्रत्यासी श्रीनाथ तिवारी जी को मिला। श्री तिवारी ने कहा कि रुद्रपुर की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होने अपना बेटा मुझे समझा है और सपा की चुनावी जीत के लिये तो आश्वस्त किया है।
और आशा नहीं मुझे पूरा विश्वास है कि अगर मुझे हमारे सपा के राष्ट्रीय शीर्ष नेताओं ने मौका दिया तो मैं अपने रूद्रपुर क्षेत्र की सम्मानित जनता के हर दुःख-सुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलूँगा। और विकास की गति को नया आयाम दुंगा सपा २०२२ का बिधानसभा चुनाव फतह करेगी और उत्तर प्रदेश मे अखिलेश य़ादव मुख्यमंत्री बनेंगे सपा की जीत युवाओं, किसान ,व्यापारी और महिलाओ के हित मे कार्य करेगी
आज 5500/6000 कंबल अपने माताओं, बहनों, बड़े बुजुर्गों में वितरित किया । क्योकी रुद्रपुर को मै अपना घर् मानता हूँ और यह कर्मभूमि मुझे आशिर्वाद अनवरत देती रहेगी इसके लिए पुनः अपनी माताओं, बहनों, बड़े बुजुर्गों व युवा साथियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। तथा पत्रकार बन्धुओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व अपनी टीम के युवा साथियों को भी साधुवाद देता हूँ। जिसने अपना पुरा सहयोग दिया हैं।
426 total views
Looking forward to reading more. Great blog article.Really looking forward to read more. Really Cool.
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.