
पुलिस के उत्पीडन का शिकार थे भाजपा बूथ प्रभारी, दबायेंगे साईकिल का बटन : पवन पाण्डेय
पूर्व मंत्री तेजनारायन पाण्डेय ने प्रेस वार्ता के दौरान घेरा सरकार की नीतियों को
हमारे लैपटाप पर तस्वीर से जिनको एतराज था उन्होने राशन पर खुद की तस्वीर लगाई
अयोध्या,आचार संहिता लगने से पहले प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री तेजनारायन पाण्डेय ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी चर्चा हो रही थी कि अयोध्या में मुख्यमंत्री के ओएसडी की तरफ से भाजपा के बूथ प्रभारियों को बैग, कपड़ा व मोबाइल मिला है।
जिनको यह बैग कपड़ा मोबाइल मिला है वह सभी साइकिल का बटन दबाएंगे। क्योंकि 5 साल इनके कहने पर एक मोटरसाइकिल पुलिस ने नही छोड़ी।अगर इनकी खुद की मोटरसाइकिल हुई तो कोतवाल दरोगा ने इनसे पैसा लिया। बेइज्जत किया व मारा। भाजपा का बूथ प्रभारी व नेता केवल पांच साल उत्पीड़न का शिकार हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 5 सालों में नफरत पैदा करने का काम किया। इसके अलावा भाजपा के पास कहने के लिए कुछ नहीं है गरीबों को भुखमरी के कगार पर खड़ा कर दिया गया। उसके बाद घुना हुआ राशन दिया जा रहा है। सपा सरकार की समाजवादी पेंशन शादी अनुदान जैसी योजनाओं को बंद कर दिया। श्रम विभाग की ढेर सारी योजनाएं बंद कर दी गई। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि मुफ्त लैपटॉप डाटा दिया जाएगा। परंतु 5 सालों में सरकार ने कितनों को लैपटॉप व डाटा दे दिया है अखिलेश यादव ने बगैर मुख्यमंत्री लैपटॉप देने का काम किया। जब अखिलेश सरकार ने लैपटॉप दिया था तो उस समय उनकी तथा नेता जी की फोटो पर पूरी भाजपा को एतराज था। परन्तु इन्होंने नमक व तेल पर अपनी फोटो लगा ली। जितने का नमक व तेल नहीं उससे ज्यादा छपाई में खर्च आया होगा ।सपा सरकार ने 300 यूनिट पर फ्री बिजली व किसानों को सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली देने का वादा किया है। इसके साथ में अयोध्या नगर निगम में मठ मंदिरों का क्षमा किया जाएगा आम जनता को भी बड़े हुए टैक्स से निजात दिलाई जाएगी।