
निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की तारीख का ऐलान करते ही नगर पंचायत रामसनेहीघाट में लगी विभिन्न दलों की होल्डिंग्स को
उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की अगुवाई में हटवाया गया ।
निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव कराए जाने की घोषणा से तहसील क्षेत्र के भिटरिया,सुमेरगंज, कस्बा कोटवा सड़क दरियाबाद कस्बे में लगी भाजपा,सपा काग्रेस बसपा सहित अन्य दलों की होल्डिंग बैनर आदि उपजिलाधिकारी विजय त्रिवेदी, तहसीलदार व प्रभारीनिरीक्षक विजय कुमार त्रिपाठी व नगर पंचायत रामसनेहीघाट के वरिष्ठ लिपिक मनीष श्रीवास्तव ने दर्जनों कर्मचारियों के साथ लगी होल्डिंग बैनर आदि हटवाने में देर शाम तक लगे रहे ।
पूरे विधानसभा में काफी बैनर व होल्डिंग लगी हुई जो लगभग दो तीन दिन में हटवाने का निर्देश उपजिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों व नगर पंचायत कर्मचारियों को दिया है उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में में भी जो चुनाव को प्रभावित के सकते है उसे भी हटवाया जाएगा ।
75 total views