
नजीबाबाद
शिक्षा सत्र 2020 -21 में अध्यनरत स्नातक के छात्र-छात्राओं ने बिना वेक्सीनेशन के परीक्षा न कराने को लेकर तहसील पहुचकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धरना दिया। इसके पश्चात छात्र छात्राओ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशानिक अधिकारी को सौपा।
मंगलवार को नगर निवासी युवा समाजसेवी अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, शारिब अंसारी, छात्र नेता पारुल गौतम के नेतृत्व में शिक्षा सत्र 2020 -21 मे अध्यनरत स्नातक के छात्र-छात्राए तहसील पहुचे। जहा उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से धरना दिया। इस दौरान उन्होंने हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशानिक अधिकारी को सौपा। ज्ञापन में कहा कि देश में कोरोना महामारी फैली हुई है।
ऐसे में स्नातक में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का बिना वैक्सीनेशन कराएं परीक्षा कराना न्याय उचित नहीं होगा। परीक्षा से पहले स्नातक के सभी छात्र – छात्राओं को वैक्सीनेशन किया जाना अति आवश्यक है। सरकार द्वारा जो नया पैटर्न से परीक्षा की जानी तय की गई है, उससे छात्र छात्राओं को काफी नुकसान व परेशानी है। इसलिए परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर होनी चाहिए।पहले एक विषय की तीन परीक्षाएं होती थी, परंतु अब नए पैटर्न में एक विषय की एक ही परीक्षा करायी जाएगी। (जैसा कि गणित विषय की तीन अलग-अलग किताबें होती है और उनकी तीन अलग-अलग दिन परीक्षा होती थी।) छात्र-छात्राएं आसानी से अपने पाठ्यक्रम की तैयारी कर लेते थे। लेकिन अब तीनों पाठ्यक्रम की एक साथ तैयारी करनी पड़ रही है। जिस कारण स्नातक के छात्र -छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने में काफी कठिनाई हो रही है। इसलिए परीक्षा पुराने पैटर्न पर होनी चाहिए। जिस विषय की जितनी परीक्षा होती थी उतनी ही होनी चाहिए। इस मौके पर ऋषभ, लव कुश, प्रियंका राजपूत, पवन प्रीत कौर, विपुल कुमार, अवनीश कुमार, कुलदीप, पंकज, रितिक, अंजना रानी, मोहित, राहुल कुमार, अभिषेक, विनीत, टिंकू कुमार, विकास कुमार, यश कुमार, निखिल यादव, आलोक, अमन राजपूत, तुषार, ऋषभ, सौरभ, सागर, अरशद, सौरभ, निखिल, सुदर्शन आदि छात्र छात्राएं मौजूद रही।