
मानसिक तनाव के चलते कुएं में छलांग लगाकर युवक ने की जीवन लीला समाप्त,मानसिक तनाव के चलते एवं पत्नी से तंग आकर युवक ने की कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या
कुछ ग्रामीणों में दबी जुबान से बताया कि मृतक युवक का पत्नी से लगभग 6 साल से आपस में मतभेद चल रहा था,जिसके चलते तनाव में रहता था
अयाना/औरैया
बताते चलें कि जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मानपुर निवासी अनिरुद्ध प्रताप सिंह उम्र लगभग 42वर्ष पुत्र केदारनाथ पूर्व प्रधान ने मानसिक तनाव के चलते घर के पास बना60 फुट गहरे कुएं मैं आज सुबह समय लगभग 8:00 बजे छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली जब तक पास पड़ोसियों बाप परिवारी जनों को पता चला तब तक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतक अपने पीछे 70 वर्षीय पिता केदारनाथ व 65 बरसी माता पत्नी सुलेखा देवी एक बच्ची अनन्या भाई अनुरोध प्रताप सिंह प्रबल प्रताप सिंह आदि को अपने पीछे छोड़कर चलें गए
पत्नी सुलेखा देवीअपने निजी मकान औरैया में रह कर एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ा कर अपना व बच्ची का गुजर बसर कर रही थी सुलेखा देवी अपने पति से लगभग 7 वर्षों से अलग रह रही थीपत्नी का मायका कंचौसी जनपद कानपुर देहात में है।
396 total views
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.